आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक मिले विशिष्टजनों से, बताई केंद्र सरकार की उपलब्धियां
बीकानेर : भाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने शनिवार को भाजपा के ‘संपर्क फ़ॉर समर्थन’ अभियान के पहले चरण में पांच विशिष्ट लोगों से मुलाक़ात की तथा केंद्र सरकार की 4 वर्षों की उपलब्धियों एवं पार्टी की रीति-नीति के बारे में बताया।
जोशी पहले चरण में राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधिपति माणक मोहता, सेवानिवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालचंद जोशी, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. दीप्ति वाहल, डॉ. ओपी वाहल, नाक-कान-गला विशेषज्ञ डॉ. राकेश रावत तथा वरिष्ठ साहित्यकार भवानीशंकर व्यास ‘विनोद’ एवं आनन्द कौर व्यास से मिले।
जोशी ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।