भवानीभाई विचार मंच की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर

बीकानेरपुष्करणा दिवस के अवसर पर भवानीभाई विचार मंच एवं फोर्टिस डीटीएम अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में 24 अगस्त को प्रातः 9 बजे से माहेश्वरी भवन के पास स्थित नृसिंह गार्डन में एक निःशुल्क चिकित्सा परामर्श जाँच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

मंच के अध्यक्ष राजेश भोजक ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों से सलाह-परामर्श उपलब्ध करवाने वाले इस शिविर मुख्य अतिथि पं. जुगलकिशोर ओझा ‘पुजारी बाबा’ होंगे। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज पीएसएम विभागाध्यक्ष डॉ. रेखा आचार्य तथा प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की मुख्य लेखाधिकारी ज्योति बाला व्यास इस आयोजन में विशिष्ट अतिथि होंगी।

बीकानेर (पश्चिम) विधायक डॉ. गोपालकृष्ण जोशी, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव राज कुमार किराडू, पुष्करणा वेलफेयर बोर्ड के अध्यक्ष आनंद आचार्य, रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा के अध्यक्ष पुनीत हर्ष भी सहयोगी होंगे।

Newsfastweb: