शिविर 6 से 19 अगस्त तक
बीकानेर। भारत सरकार की नवीन योजना ’राष्ट्रीय वयोश्री‘ के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल श्रेणी के) वरिष्ठ नागरिकों को श्रवण यंत्र, चश्मा, छड़ी आदि उपकरण निःशुल्क लेने के पात्रों हेतु वरिष्ठ नागरिकों का चिन्हीकरण करने के लिए एसेसमेन्ट शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर डाॅ. एनके गुप्ता ने बताया कि 6 से 19 अगस्त तक एसेसमेन्ट शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत 6 व 7 अगस्त को लूनकरनसर के डाॅ बीआर अम्बेडकर राजकीय छात्रावास में व नोखा ग्रामीण के तहत पंचायत समिति विश्रामग्रह नोखा में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
8 अगस्त को अटल सेवा केन्द्र पांचू व 9 अगस्त को कक्कू में, 8 अगस्त को नोखा शहर के तहत नगरपालिका नोखा में व 9 अगस्त को देशनोक के तहत नगरपालिका देशनोक में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इसी प्रकार 10 व 11 अगस्त को खाजूवाला स्थित ग्राम पंचायत भवन में व श्रीडूंगरगढ़ ग्रामीण के तहत पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ में, 13 व 14 अगस्त को बीकानेर ग्रामीण के तहत पंचायत समिति बीकानेर व कोलायत के तहत पंचायत समिति कोलायत में, 16 अगस्त को छतरगढ़ व बज्जू के डाॅ. बीआर अम्बेडकर राजकीय छात्रावासों में, 17 अगस्त को श्रीडूंगरगढ़ (शहरी) के तहत नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ व पूगल के डाॅ. बीआर अम्बेडकर राजकीय छात्रावास में तथा 18 व 19 अगस्त को बीकानेर शहर हेतु अम्बेडकर भवन में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि इन शिविरों के शिविर प्रभारी संबंधित उपखण्ड अधिकारी तथा सहप्रभारी संबंधित ब्लाॅक के विकास अधिकारी होंगे। शिविरों का आयोजन प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक किया जायेगा। शिविरों में स्थानीय मेडिकल टीम एवं एल्मिकों कानपुर की टीम द्वारा जिले के बीपीएल परिवारों के 60 वर्ष अथवा इससे अधिक आयु के वृद्ध पुरूष व महिलाओं को सहायक यंत्र निःशुल्क उपलब्ध करवाने हेतु पात्र वृद्धजनों का चयन किया जायेगा। उक्त सभी शिविर चयन (एसेसमेन्ट) शिविर होंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि इन शिविरों के उपरान्त, उपकरण वितरण हेतु जिला स्तर पर एक मेगा शिविर आयोजित किया जायेगा। प्रभारी अधिकारियों को शिविर पश्चात् चयनित वरिष्ठ नागरिकों की सूची, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को उपलब्ध करवानी होगी।