बीकानेर के सूचना एवं जन सम्पर्क उप निदेशक का पद शनिवार को विकास हर्ष ने कार्यभार संभाल लिया है।
हर्ष ने शनिवार को ही विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर सरकारी योजनाओं, नीतियों तथा गतिविधियों तथा आगामी चुनाव की विभिन्न व्यवस्थाओं के प्रचार के संदर्भ में चर्चा की।
हर्ष इससे पूर्व भी सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय,बीकानेर में उप निदेशक, सहायक निदेशक, सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी सहित विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं।
शनिवार को कार्यग्रहण करने पर विभाग के पूर्व सहायक निदेशक अमरसिंह चौहान, मोहम्मद सलीम, दिनेशचन्द्र सक्सेना, फरीदखान, संयुक्त निदेशक मनोहर चावला तथा इलैक्ट्रोनिक व प्रिंट मीडिया के प्रतिनिधियों ने हर्ष को बधाई दी।