बीकानेर। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह 15 अगस्त को हमेशा की तरह डाॅ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा ने बताया कि 15 अगस्त को प्रातः 7 से 8 बजे तक कार्यालयों में झंडारोहण के पश्चात सभी अधिकारी व कर्मचारी मुख्य समारोह में शामिल होंगे।
पढ़े- WHATSAPP : करें अपडेट और उठाए नए फीचर का लुत्फ
देवड़ा ने निर्देश दिए कि समारोह के लिए नियुक्त विभिन्न विभागों के कार्मिकों को संबंधित विभागीय पास जारी किए जाएं व इसकी सूची जिला पुलिस अधीक्षक को भेजी जाए। समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि की प्रस्तुति दी जाएगी, उन विद्यार्थियों के नामों की सूची जारी की जाए एवं संबंधित अध्यापकों व कार्मिकों को विभागीय पास जारी कर यह सूची भी पुलिस विभाग को भिजवाई जाए।
10 अगस्त तक भिजवाए जा सकते हैं नाम
देवड़ा ने बताया कि विशिष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को इस अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। उत्कृृष्ट कार्य करने वाले राजकीय अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम 10 अगस्त तक निर्धारित प्रारूप में भिजवाए जा सकते हैं।











