पिछले कई दिनों से इंतजार के बाद आखिरकार लोगो को गर्मी से राहत मिल ही गई। दिल्ली-एनसीआर में प्री-मानसून की बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की माने तो यहाँ 29 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है।
बीकानेर में भी देर रात से हो रही है बारिश
बीकानेर सहित आसपस के क्षेत्र में सुबह से हो रही टपाटप-झमाझम से मौसम सुहाना हो गया। जिससे लोगो को गर्मी से राहत मिली।
वहीं शहर के कई हिस्सों के पानी भराव ने प्रशासन की तैयारियों की पोल अभी से ही खोलनी शुरू कर दी है।
धंसे ट्रक का फीचर फोटो बीकानेर के महात्मा गांधी रोड स्थित सादुलसिंह सर्किल का है, जहां भरे पानी के चलते यह ट्रक सीवर चैंबर में फंस गया।