बीकानेर: वायरलेस के टावर पर चढ़ा युवक, टेचरी फांटा की है घटना,पुलिस पहुंची मौके पर, समजाइश के बाद पुलिस ने उतारा नीचे, देखे घटना का वीडियो

2642

बीकानेर। शराब के नशे में एक युवक सोमवार सुबह गजनेर में टेंचरी फांटा के पास पुलिस महकमे के वायरलेस टावर पर चढ़ गया। उसे टावर पर चढ़ा देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ में से किसी ने गजनेर पुलिस को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतार लिया। पुलिस ने युवक को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक का नाम कुलविन्दर सिंह पुत्र जसविन्दर सिंह है। वह वहीं खदानों में काम करता है। गृहकलेश के चलते उसने शराब पी और बाद में वहीं टेंचरी फांटा पर पुलिस महकमे के टावर पर चढ़ गया। उसके टावर पर चढऩे की सूचना मिलने पर कोलायत तहसीलदार, कोलायत सीओ नियाज मोहम्मद, थाना प्रभारी जगदीश सिंह, गजनेर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस के दो जवान टावर पर चढ़े और युवक को सकुशल नीचे उतार लाए।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.