बीकानेर। शहर में लगातार दूसरे दिन भी जमकर बारिश हुई।बारिश के बाद सुबह से हो रही उमस से एकबारगी लोगों को राहत मिली। दोपहर दो बजे के बाद हुई बारिश से उमस से तो राहत मिली लेकिन कई इलाको में पानी भरने से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
शहर में हुई बारिश के बाद निचले इलाको में पानी भर गया। बीकानेर में डाक बंगला, स्टेशन रोड, पुरानी गिनानी के कई इलाकों सहित कई जगहों पर पानी भर गया। तेज बारिश के चलते राहगीर रुक कर छपर या टिन शेड के नीचे खड़े नजर आये।
बीकानेर के अलावा नोखा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी जमकर बारिश हुई। बारिश के बाद नोखा के निचले इलाकों में भी पानी भर गया, जिससे आमजन को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।वही निचले इलाको के कई वार्डों में लोगो के घरो में पानी भर गया।
फोटो-नीरज शर्मा