बीकानेर में होगा 150 करोड़ के सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक का लोकार्पण

बीकानेर। पांच विशेष प्रकार की बीमारियों के उपचार हेतु सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का लोकार्पण 13 अक्टूबर को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा द्वारा किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल ने बताया कि न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, गेस्टिक सर्जरी तथा पिरिटिक सर्जरी आदि के इलाज हेतु यहां विशेष सुविधा उपलब्ध रहेगी। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि लगभग डेढ़ सौ करोड़ की लागत से तैयार हुए इस सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में 250 बैच, छह मॉडयूलर ओटी, एमआरआई, सीटी स्केन सहित वे सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी जो उक्त विभाग के लिए आवश्यक होती हैं।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के नजदीक बन रहे इस स्पेशलिटी ब्लॉक में फिनिशिंग का वर्क चल रहा है। मशीनें व उपकरण स्थापित किए जा रहे हैं तथा करीब एक हफ्ते में यह तैयारियां लगभग पूर्ण हो जाएंगी।

Newsfastweb: