बीकानेर में मेगा जाॅब फेयर 25-26 जुलाई को

बीकानेर : राजस्थान सरकार के सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय प्रांगण में 25 व 26 जुलाई को मेगा जाॅब फेयर का आयोजन किया जा रहा है।  डूंगर काॅलेज के रोजगार प्रकोष्ठ के प्रभारी डाॅ. देवेश खण्डेलवाल ने बताया कि इस मेले में विद्यार्थियों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेले में सम्मिलित होने के लिये विद्यार्थियों को वेबसाइट (www.hte.rajasthan.gov.in/jobfair) पर पंजीकरण करवाना आवश्यक है।

महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. बेला भनोत नेे बताया कि इस जाॅब मेले में सूचना प्रौद्योगिकी, फार्मा, इलेक्ट्रिकल, बैंकिंग व फाइनेन्स, टेलीकाॅम एवं रिटेल से संबंधित नामी कम्पनियां भाग ले रही हैं। इस प्रकार के मेले से संभाग के विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

Newsfastweb: