बीकानेर में आज, 5 नवम्बर 2018

सोमवार, कार्तिक माह कृष्ण पक्ष त्रयोदशी संवत् 2075

आज धनतेरस के साथ पंचदिवसीय दीपोत्सव पर्व प्रारंभ

धनवन्तरी जयंती पर मोहता स्रसायन शाला, गोगागेट स्थित धनवन्तरी औषधालय, मोहता चौक औषधालय सहित विभिन्न स्थानों पर धनवन्तरी पूजन तथा स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन होगा।

पुष्करणा समाज की ओर से 21 फरवरी 2019 को पुष्करणा निर्धारित किया गया है। शोभायात्रा निकाली जाएगी। राजपरिवार की प्रतिनिधि के रूप में सिद्धि कुमारी के सान्निध्य में आज शाम 6 बजे रघुनाथसर कुए स्थित मानेश्वर महामंदिर पहुंचेगी।

आज से तीन दिन तक दीपावली के चलते केईएम रोड पर वाहन नहीं ले जा सकेंगे।

Newsfastweb: