बीकानेर में आज, 20 नवम्बर 2018, मंगलवार

बीकानेर में आज, 20 नवम्बर 2018, मंगलवार
कार्तिक माह शुक्लपक्ष द्वादशी संवत् 2075
आज भौमप्रदोष व्रत तथा चातुर्मास व्रत नियम समाप्त

सराफा बाजार- चांदी- 38,300 (प्रति किग्रा), सोना बिटूर 32,100

अजमेर पुलिस की ओर से लेबर रूम में प्रसुताओं और चिकित्साकर्मियों के साथ दुव्र्यवहार के विरोध में बीकानेर रेजीडेंट्स डॉक्टर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगे।

फूलनाथ महादेव मंदिर तालाब पर शाम को सात हजार मिट्टी के दीपक जलाए जाएंगे।

राजस्थान विवि में पहले व तीसरे सेमेस्टर परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन का आज अंतिम दिन है।

Newsfastweb: