बीकानेर में आज, 16 नवम्बर 2018, शुक्रवार
कार्तिक माह शुक्लपक्ष अष्टमी संवत् 2075
आज गोपाष्टमी, दुर्गाष्टमी
सराफा बाजार- चांदी- 38,100 (प्रति किग्रा), सोना बिटूर 32,000
रेलवे श्रमिक सहकारी बैंक की आम सभा रेलवे क्लब में।
डेंगू, मलेरिया व स्वाइन फ्लू की आशंका के चलते रोग-प्रतिरोधक क्षमता वाला औषधियां युक्त काढ़ा पिलाया जाएगा। आज से इसकी शुरुआत इंदिरा कॉलोनी से दोपहर 2 बजे राजकीय प्राथमिक विद्यालय में होगा।