बीकानेर में आज, 19 नवम्बर 2018, सोमवार
कार्तिक माह शुक्लपक्ष एकादशी संवत् 2075
कुंआरी कन्याओं का तीन दिवसीय तुलसी व्रत आज से प्रारंभ होगा तथा बुधवार को पारणा होगा। आज शाम को तुलसी-शालिग्राम विवाह भी होगा।
कार्तिक मेला आज से प्रारंभ होगा, जो कि 23 दिसम्बर यानि कार्तिक पूर्णिमा तक रहेगा।
देवउठनी एकादशी पर मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ ही शुभ कार्यों के मुहुर्त, विवाह आदि के सावे खुल जाएंगे।
बीकानेर में आज माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान के तहत 11 जोड़ों का विवाह गोपेश्वर बस्ती में सामूहिक विवाह समारोह शाम पांच बजे से।
सुथार समाज का सातवां सामूहिक विवाह समारोह में 15 जोड़ों का विवाह मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में होगा।
सैन समाज का बीकानेर में प्रथम सामूहिक विवाह समारोह शिव वैली स्थित ज्योतिबा किंगडम परिसर में होगा। पांच जोड़े विवाह सूत्र में बंधेंगे।
स्वर्णकार समाज का तृतीय सामूहिक विवाह समारोह रानी बाजार स्थित स्वर्णकार सभा भवन में होगा। पांच जोड़े वैवाहिक सूत्र में बंधेंगे।
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने का आज आखिरी दिन है, अनेक उम्मीदवार आज भरेंगे पर्चा।