बीकानेर में आज : देशनोक में होगी ओरण परिक्रमा

बीकानेर में आज, 22 नवम्बर 2018, गुरुवार
कार्तिक माह शुक्लपक्ष चतुर्दशी संवत् 2075 विशेष : वैकुण्ठ चतुर्दशी
सराफा बाजार- चांदी- 38,000 (प्रति किग्रा), सोना बिटूर 32,000

आज देशनोक में ओरण परिक्रमा की जाएगी, कस्बे सहित दूरदराज से भी भक्त आएंगे।

इटली मूल के राजस्थानी भाषा साहित्य विद्वान डॉ.एलपी टैस्सीटोरी की 99वीं पुण्यतिथि पर आज दोपहर 1.15 बजे म्यूजियम परिसर स्थित टैस्सीटोरी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी तथा व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की जाएगी।

आज गुरुद्वारों पर चोला बदली कार्यक्रम तथा निशान साहब की सेवा का आयोजन होगा।

Newsfastweb: