बीकानेर में आज, 21 नवम्बर 2018, बुधवार
कार्तिक माह शुक्लपक्ष त्रयोदशी संवत् 2075
सराफा बाजार- चांदी- 38,300 (प्रति किग्रा), सोना बिटूर 32,100
श्रीकोलायत में आज दोपहर 12 बजे के बाद शाही स्नान शुरू होगा।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दोपहर तीन बजे के बाद करीब तीन किमी लम्बा रोड शो एमएम ग्राउंड से प्रारंभ करेंगे।
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम की ओर से ऑटिज्म एवं बच्चों के व्यवहार सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के लिए लाइट इट अप ब्ल्यू कैंपेन आज से दोपहर 2 बजे मारवाड् हॉस्पिटल में शुरू होगा।
तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर और तेरापंथ महिला मंडल गंगाशहर के संयुक्त तत्वावधान में आज शाम सवा सात बजे से भक्तामर स्तोत्र शुद्ध उच्चारण प्रतियोगिता होगी।











