बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति परिसर में रखवाए डस्टबीन

बीकानेर। शुक्रवार को नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका व न्यास सचिव राष्ट्रदीप यादव ने बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति और जन शिक्षण संस्थान व आसपास के अन्य सार्वजनिक स्थानों के लिए 12 डस्टबीन भेंट किए।

समिति के व्यवस्था सचिव अविनाश भार्गव ने बताया कि न्यास अध्यक्ष से स्वच्छ भारत अभियान के तहत परिसर हेतु डस्टबीन की मांग की गई थी जिस पर तुरन्त स्वीकृति दे दी गई। जन शिक्षण संस्थान के निदेशक रामलाल सोनी बताया कि क्षेत्र में एक भी कचरा पात्र नहीं होने से हर तरफ कूड़ा-करकट बिखरा रहता था। स्वच्छता के लिहाज से यह डस्टबीन काफी उपयोगी साबित होंगे।

Newsfastweb: