बीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव अनुराग अध्यक्ष, मनीष महासचिव बने

2236

Bikaner / thenews.mobilogicx.com

भंवरी देवी, गिरिराज भादाणी, नरेश मारु, मोहम्मद अली पठान निर्विरोध सदस्य निर्वाचित

बीकानेर प्रेस क्लब समिति के रविवार को हुए चुनाव में अनुराग हर्ष अध्यक्ष तथा मनीष पारीक महासचिव निर्वाचित हुए। सूचना केन्द्र में हुए चुनाव में कोषाध्यक्ष पद पर उमाशंकर आचार्य तथा कार्यकारिणी के चार पदों पर भंवरी देवी, गिरिराज भादाणी, नरेश मारू और मोहम्मद अली पठान निर्विरोध चुने गए।

निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट अविनाश चन्द्र व्यास ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार नीरज जोशी व अनुराग हर्ष के बीच मुकाबला रहा, जिसमें अनुराग हर्ष 30 मतों से विजयी रहे। विजयी प्रत्याशी हर्ष को 67 मत मिले और जोशी को 37 मत मिले। सचिव पद के लिए सीधे मुकाबले में मनीष पारीक को 68 मत मिले जबकि अपर्णेश गोस्वामी को 35 मत प्राप्त हुए। मनीष पारीक को 33 मतों से विजयी घोषित किया गया।

चुनाव के लिए पत्रकारों में सुबह से ही जोश का माहौल बना रहा। कुल 119 मतों में से तीन बजे तक 100 से अधिक पत्रकार मतदान कर चुके थे। मतदान समाप्त होने तक कुल 108 सदस्यों ने वोट डाले जिसमें से अध्यक्ष पद के मतों में से 4 और सचिव पद के मतों में से 5 मत खारिज हुए। चुनाव संपन्न कराने में निर्वाचन अधिकारी को एडवोकेट चंद्रप्रकाश कुकरेती और एडवोकेट विनोद कुमार पुरोहित का सहयोग रहा। चुनाव जीत के बाद विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने गुलाल लगाकर व मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया।

खबर द न्यूज के वाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://bit.ly/2Xoxpax

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.