पंजाब के एक बड़े नेता कर रहे पैरवी
बीकानेर thenews.mobilogicx.com बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के लिए दूर की कौड़ी रहा है। ऐसे में इस बार यहां टिकट के लिए भी एक अनार सौ बीमार से हाल हैं। कांग्रेस जहां जिताउ उम्मीदवार तलाश रही है। वहीं टिकटार्थी चाहते हैं कि कैसे भी इस बार जुगत बैठ जाए क्योंकि कांग्रेस की हवा में इस बार किस्मत चमकने की आस लग रही है।
करीब एक दर्जन दावेदार टिकट का दरवाजा खटखटा रहे हैं। कुछ नाम गंभीर भी हैं लेकिन एक चौंकाने वाला नाम भी सामने आया है। वेटरनरी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर सुभाष गोस्वामी यहां से टिकट चाह रहे हैं सूत्रों की मानें तो पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उनकी जमकर पैरवी कर रहे हैं और सूचना तो यहां तक है कि गोस्वामी भी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। दरअसल पूर्व विधानसभा क्षेत्र यूं तो भाजपा का गढ़ माना जाता है लेकिन यह विधानसभा क्षेत्र है जहां नौकरीपेशा और पढ़े-लिखे लोग बड़ी तादाद में रहते हैं। वहीं मूल ओबीसी का वोट बैंक भी है।
ऐसे में कुछ चीजें गोस्वामी के लिए सकारात्मक भी है, लेकिन सीधे तौर पर वे कांग्रेस में सक्रिय नहीं रहे यह बात उनके खिलाफ जा सकती हैं। हालांकि वह लगातार कांग्रेस के कार्यक्रमों में देखे गए हैं। पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल सहित अन्य नेताओं से भी उनके रिश्ते ठीक-ठाक रहे हैं, वहीं प्रोफेसर होने के नाते लगातार सक्रिय रहे हैं।
शहर के रसूखदार लोगों से लेकर आम लोगों के कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति बनी रहती। हालांकि माली और राजपूत समाज के प्रत्याशी भी खासा जोर लगा रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस मूल ओबीसी पर दांव लगाएगी।












