नगर निगम बीकानेर यूं भी लगभग हमेशा सुर्खियों में रहता है, अधिक तर तो बोर्ड में पक्ष-विपक्षी एक दूसरे के खिलाफ या कभी महापौर पर खुद उनकी पार्टी के ही पार्षद चढ़ाई करने से नहीं चूकते। कभी पार्षद निगम के कर्मचारियों-अधिकारियों से भिड़े दिखते हैं।
लेकिन आज नजारा कुछ अलग पेश आया। निगम की सहायक अभियंता अपने अधिशाषी अभियंता को कह रही है कि आप मुझे काम का नहीं कह सकते, मैं उच्च रक्तचाप से पीड़ित हूं, मेरी राजनीतिक पहुंच है।
मामला कुछ ज्यादा ही बढ़ता देख पार्षद आदर्श शर्मा और बोर्ड में नेता प्रतिपक्ष जावेद पड़िहार पंहुचे और मामला शांत करवाया।











