बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के लिए राज्य सरकार ने दी जमीन की स्वीकृति

बीकानेर। जुलाई के अंतिम सप्ताह में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बीकानेर दौरा प्रस्तावित हैं। इस चुनावी वर्ष में दौरे पूर्व की आहट सुनाई देने लगी है।

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के लिये नगर विकास न्यास की ओर से राज्य सरकार को जमीन आवंटन के गए प्रस्ताव की स्वीकृति जारी हो गई है।

न्यास सचिव राष्ट्रदीप यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी विश्वविद्यालय के भवन के लिए जोड़बीड़ क्षेत्र में 30 एकड़ भूमि आवंटित करने प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया गया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

इस आवंटन के लिए व्यक्तिगत तौर पर प्रयासरत न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने सरकार के इस फैसले पर प्रसन्नता जताई है।

Newsfastweb: