बीकानेर के छतरगढ़ क्षेत्र में धूलभरी आंधी से लोगों को उमस से राहत मिली है। सुबह से ही उमस से कस्बे के लोगों का हाल बेहाल हो रखा था। आंधी आने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की। वहीं महाजन व आसपास के क्षेत्रों में हुई हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया।
श्रीगंगानगर और आसपास के क्षेत्रों में सुबह हुई हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
लेकिन बीकानेर में अभी भी उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। शहर में उमस के चलते लोग बारिश और आंधी के अनुमान लगा रहे हैं। शनिवार दोपहर 2 बजे बाद शहर में आई काली-पीली आंधी ने जहां उमस से कुछ राहत मिली वहीं इसके पीछे बारिश होने की उम्मीदें भी बनी है।
इससे पहले कल दोपहर राजधानी जयपुर में मौसम ने अचानक पलटा खाया। वहां तेज आंधी के साथ कुछ इलाकों में बारिश हुई। अचानक बदले मौसम से जयपुर के लोगों को गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ घंटो में पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं विभाग का कहना है कि राजस्थान में मानसून 15 से 20 जून तक प्रवेश कर सकता है।