बीकानेर में 24 घंटे में दर्ज मामले इस प्रकार हैं।
पुलिस की जुए-सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, आठ थानों ने पकड़े जुआरी-सटोरिए
बीकानेर। जिले की पुलिस ने दीपावली के चलते जुआरियों व सटोरियों पर शिकंजा कस रखा है। इसी कार्यवाही के चलते आठ थाना पुलिस ने गत 24 घंटे में कई जुआरियों व सटोरियों को पकड़ा है।
नया शहर थाना के अन्तर्गत कोठारी हॉस्पिटल के पास से गोपाल भार्गव, रामदेव जाट, दलीप खान, कमल भाट, अकरम को गिरफ्तार कर 4000 रुपए बरामद किए। दूसरी कार्यवाही में ईदगाह बारी से राजकुमार ओझा, ऋषि सोनी, विनोद स्वामी को गिरफ्तार कर 2930 बरामद किए।
सदर थानान्तर्गत म्यूजियम सर्किल के पास अशफाक, कैलाशदान, वसीम, शहजाद को जुआ खेलते पकड़ा।
गंगाशहर थाना पुलिस ने गोपेश्वर बस्ती स्थित अमर ज्योति स्कूल के पास से श्रवण पुरोहित, जगदीश ब्राह्मण, किरण सिंह, जगदीश राजपुरोहित को जुआ खेलते पकड़ा तथा 1220 रुपए बरामद किए।
बीछवाल थाना पुलिस ने इन्द्रा कॉलोनी से मदनलाल, मुस्ताक अली, मनोज पंजाबी, ओमसिंह, उमेश गहलोत, टीकूराम वाल्मीकि को जुआ खेलते गिरफ्तार किया।
नापासर पुलिस ने अमराराम, गुणराम, भंवरलाल, सूरजाराम, भंवरलाल, प्रकाश सांसी को गिरफ्तार कर 15500 रुपए बरामद किए।
सेरुणा थाना क्षेत्र से रामेश्रवरनाथ, जसुनाथ, खिराजनाथ को गिरफ्तार कर 26300 रुपए बरामद किए।
कालू थाना पुलिस ने कोमल कुमार जैन, सत्यनारायण माहेश्वरी, राकेश जैन, अशोक जैन, अनिल खण्डेलवाल, अर्जुन ब्राह्मण को जुआ खेलते गिरफ्तार कर 28550 रुपए बरामद किए।
छतरगढ़ थाना क्षेत्र में चन्द्रभान अरोड़ा को सट्टे की खाईवाली करते पकड़ा तथा 500 रुपए बरामद किए।
अज्ञात लाश मिली, फांसी पर लटका युवक
मटका गली में मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली जिसकी मर्ग कोटगेट थाने में दर्ज की गई है। वहीं कोटगेट थाना क्षेत्र में भगवानपुरा बस्ती निवासी सतवीर बाबूराम राजपूत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।