बीकानेर के संस्थान को ‘राजर्षि टंडन राजभाषा पुरस्कार‘

बीकानेर। बीकानेर स्थित केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा 2016-17 के राजर्षि टंडन राजभाषा पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।

परिषद् के 90 वें स्थापना दिवस पर सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में केन्द्रीय कृषिमंत्री राधामोहन सिंह और कृषि राज्यमंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने द्वितीय स्थान के लिए यह पुरस्कार संस्थान के निदेशक प्रो. पीएल सरोज एवं राजभाषा अधिकारी प्रेमप्रकाश पारीक को प्रदान किया।

संस्थान के प्रभारी निदेशक डॉ. बीडी शर्मा ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् द्वारा राजभाषा संबंधी उल्लेखनीय कार्यों के लिये अपने संस्थानों को प्रतिवर्ष यह पुरस्कार देता है। पुरस्कार में ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र दिए गये हैं।

Newsfastweb: