बीकानेर : एलिवेटेड रोड पर सरकार चेती

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज बीकानेर शहर की सबसे बड़ी कोटगेट क्षेत्र की यातायात समस्या के एलिवेटेड रोड समाधान पर सक्रियता दिखाई।

एलिवेटेड रोड की प्रस्तावित इस परियोजना पर मुख्यमंत्री ने चर्चा की और इसे शुरू करने में आ रही समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। आज हुई चर्चा में इस परियोजना की निविदाएं जून माह में जारी हो जाने की सूचना मिली है।

इस परियोजना में दो बदलावों की महती जरूरत है, पहला–प्रस्तावित एलिवेटेड रोड की थोड़ी चौड़ाई यदि कम कर दी जाय तो प्रशासन को प्रभावित व्यापारियों और बाशिंदों के आक्रोश का सामना नहीं करना पड़ेगा।

दूसरा बदलाव–इस रोड का एक सिरा अंदरूनी शहर के यातायात के लिए राजीव गांधी मार्ग पर उतारना जरूरी है, इसके बिना यह समाधान आधा-अधूरा ही होगा। 2005-6 में बनी एलिवेटेड योजना में यह प्रावधान था।
हाल में दुबारा बनी इस परगयोजना में इस जरूरत को नजरअंदाज कर दिया गया है।

Newsfastweb: