बीकानेर। 22 जुलाई को जयपुर के सवाई मानसिह स्टेडियम में “योग फांउडेशन ऑफ इंडिया” और “जयपुर योग लीग” के अभिनव जोशी के नेतृत्व में आयोजित “योगासन स्पोर्ट्स
चैंपियनशिप” में योग की विभिन्न क्रियाओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिनेश बिश्नोई ने रजत पदक अपने नाम कर विभिन्न राज्यस्तरीय और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली योगासन स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में जगह बना ली है।
पदक विजेता दिनेश बिश्नोई ने कहा बीकानेर से अभिभावक अपने बच्चों को योग के लिए रुचि पैदा करायें और उन्हें योग की दुनिया में इन राज्यस्तरीय औऱ राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करें। इससे उनके बच्चे बीकानेर का नाम रोशन कर राजस्थान और भारत में एक अलग पहचान बना सकेंगे।