बीकानेर की छह खबरें

स्व. वाजपेयी की तस्वीरें वितरित

बीकानेर। नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने मंगलवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी की तस्वीरें वितरित की। न्यास अध्यक्ष रांका ने बताया कि स्व. वाजपेयी मार्गदर्शक व प्रेरक के रूप में जाने जाते हैं। राजनीति के यौद्धा, कवि व पत्रकार के रूप में हर मुमकिन ऊंचाइयों को छूने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के अवदानों को पूरी दुनिया याद रखेगी। भाजपा के आनन्द सोनी ने बताया कि तस्वीर वितरण अवसर पर भाजपा नेता ओमसिंह राजपुरोहित, जस्सूसर मंडल अध्यक्ष विजय उपाध्याय, पार्षद भगवतीप्रसाद गौड़, पार्षद राजेन्द्र शर्मा, पार्षद दिनेश सांखला, पार्षद दिनेश उपाध्याय, बिरजू महाराज, केशव शर्मा, नरेन्द्र भादाणी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन

बीकानेर। केन्द्रीय जल संसाधन राज्य मंत्रा डॉ.अर्जुन राम मेघवाल, महापौर नारायण चौपड़ा, विधायक डॉ.गोपाल जोशी ने मंगलवार को पी.बी.एम. अस्पताल परिसर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम द्वारा संचालित सार्वजनिक शौचालय का विधिवत उद्घाटन किया। साथ ही शौचालय के पास नीम सहित विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। मेघवाल ने इस अवसर पर कहा कि नगर निगम व अस्पताल प्रशासन प्रधानमंत्रा के स्वच्छ भारत अभियान में सहभागी बनें तथा अस्पताल व कॉलेज परिसर को साफ सुथरा रखे तथा शौचालयों में भी नियमित सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। अस्पताल व कॉलेज परिसर में नियमित सफाई की मोनिटरिंग वरिष्ठ चिकित्सकों से करवाई जाए। इस अवसर पर डॉ.आर.पी.अग्रवाल, डॉ.पी.के.बैरवाल, विजय आचार्य, सोहन लाल प्रजापत, गोकुल जोशी, मोहन सुराणा, डॉ.मीना आसोपा सहित अनेक पार्षद, चिकित्सक व गणमान्य लोग मौजूद थे।

नुक्कड़ नाटक का मंचन कर छात्राएं देंगी मतदान का संदेश

बीकानेर। जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए महारानी कॉलेज की छात्राओं का एक दल जिला मुख्यालय सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक का मंचन करेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने बताया कि मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इस दल द्वारा मंगलवार को सिविल लाइन्स में नुक्कड़ नाटक मंचन का पूर्वाभ्यास किया गया। डॉ गुप्ता ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में मतदान की प्रक्रिया जानने के प्रति जिज्ञासा बढ़ सकेगी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी भी उपस्थित थे। सहायक प्रभारी अधिकारी राजेन्द्र जोशी ने बताया कि बुधवार को प्रात: 10.20 बजे कचहरी परिसर में 11.30 बजे बुधवार को सार्दुल सर्किल पर मंचन किया जाएगा। एमएस कॉलेज की ये छात्राएं देंगी संदेश- महारानी सुदर्शन कॉलेज महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा व्याख्याता डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक का मंचन होगा। इस दल में आयुषी सहल, सरिता जनागल, ज्योति पण्डित, मुस्कान पारीक, पूनम गहलोत, खुशबू स्वामी, मीनाक्षी पंवार, अनुप्रिया साध, तन्वी गहलोत, सुमन बिश्नोई और सरिता कस्वां शामिल है।

उदयरामसर दादाबाड़ी में मेला, दादा गुरुदेव की भक्ति संगीत के साथ पूजा

बीकानेर। सकल जैन समाज के सहयोग से श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में मंगलवार को उदयरामसर की दादा गुरुदेव जिनदत्त सूरिश्वरजी की दादाबाड़ी में जैन समाज का भव्य मेला लगा। मेले के दौरान दादा गुरुदेव की भक्ति संगीत के साथ पूजा की गई। मेलार्थियों ने दादा गुरुदेव का सामूहिक प्रसाद ग्रहण किया तथा सोमवार को हुए भक्ति संगीत तथा मंगलवार को हुई पूजा में भागीदारी निभाई। श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के सचिव चन्द्र सिंह पारख ने बताया कि गंगाशहर, भीनासर व बीकानेर से अनेक श्रद्धालु परम्परागत रूप से ऊंट गाड़ों पर व पैदल सोमवार रात को ही पहुंच गए थे। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं पैदल व विभिन्न वाहनों में दादा गुरुदेव के दरबार में पहुंचे थे। सोमवार की रात को हुई ÓÓएक शाम दादा जिन दत्त सूरिश्वरजी के नामÓÓ की भक्ति संगीत संध्या में मुबंई के विक्की डी.पारेख, व मगन कोचर सहित अनेक स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुतियों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ की विचक्षण ज्योति साध्वीश्री चन्द्र प्रभाजी महाराज की शिष्या संयमपूर्णाश्रीजी आदि ठाणा के सान्निध्य में मंगलवार को भक्ति संगीत के साथ दादा गुरुदेव की अष्ट प्रकार की पूजा की गई। पूजा के दौरान मगन कोचर, सुनील पारख, विचक्षण महिला मंडल सहित अनेक भजन मंडलियों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां विभिन्न राग व तर्जों के साथ दी। मेला स्थल पर अनेक श्रावक-श्राविकाओं ने घुड़ सवारी व ऊंट सवारी का आनंद लिया। मेला परिसर में झूले, विभिन्न खान पान की वस्तुओं की दुकानें लगी थीं। सुगनी देवी जेसराज बैद अस्पताल की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। भोमिया मंडल के संयोजक गेवरचंद मुसरफ के नेतृत्व में खान-पान की वस्तुओं की नि:शुल्क स्टॉल लगाई गई। पारख ने मेले में सहयोग करने पर जिला व पुलिस प्रशासन, विभिन्न जैन संगठनों के प्रति आभार जताया है।

फैक्ट्री श्रमिक की संदिग्ध मौत

बीकानेर। करणीनगर की औद्योगिक फैक्ट्री में काम करने वाले तीस वर्षीय श्रमिक की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। इसकी रिपाोर्ट मिलने पर बीछवाल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करणीनगर की फैक्ट्री नंबर एफ-१२१ में श्रमिक अशोक अधिकारी ने सोमवार दोपहर अपने साथी के साथ खाना खाया और चारपाई पर लेट गया तभी उसे खून की उल्टी हुई तथा हालत गंभीर होने पर उसे पीबीएम की सघन चिकित्सा ईकाई में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि फैक्ट्री मालिक और उसके सहयोगी श्रमिकों का कहना था कि अशोक अधिकारी किसी बीमारी से पीडि़ता था लेकिन इसकी पु ता तौर पर पुष्टी नहीं हुई है। फिलहाल उसकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं होने पर पुलिस गंभीरता से जांच पड़ताल में जुटी है।

किशोरी से दुष्कर्म का मुलजिम हत्थे चढा

बीकानेर। इंद्रा कॉलोनी की एक किशोरी को बहला फुसला कर अगुवा कर ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म के मुलजिम को सोमवार रात सदर थाना पुलिस ने धर दबोचा तथा किशोरी को दस्तयाब कर उसके परिजनों को सौंप दिया। सदर थाना प्रभारी ऋषिराज सिंह ने बताया कि भुट्टों के बास में रहने वाली नाबालिग लड़की विगत १६ सितम्बर को संदिग्ध हालातों में लापता हो गई,तलाश करने पर परिजनों पता चला कि लड़की को इंद्रा कॉलोनी निवासी रफीक पुत्र महबूब खां भगा ले गया है। लड़की के पिता ने इस संबंध में आरोपी रफीक खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद सरगर्मी से आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस को सोमवार देर रात सूचना मिली थी रफीक खां एक लड़की को लिये गंगाशहर के पुराना स्टेण्ड पर खड़ा है। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके हिरासत में लेकर लड़की को दस्तयाब कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा।

 

Newsfastweb: