बीकानेर की आठ प्रमुख खबरें…

पं. लक्ष्मीनारायण पारीक के निधन से भाजपा हल्कों में शोक की लहर

बीकानेर। भाजपा नेता एवं घी व्यवसायी पंडित लक्ष्मीनारायण पारीक के निधन से भाजपा हल्कों में शोक की लहर छा गई है। जानकारी में रहे कि ६५ वर्षीय पं.लक्ष्मीनारायण पारीक का रविवार की रात ह्दयगति रूक जाने के कारण असामयिक निधन हो गया था। वे अपने पीछे धर्मपत्नी और दो पुत्रों समेत भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनके असामयिक निधन से शोकमग्न केईएम रोड के व्यापारियों और दुकानदारों ने सोमवार दोपहर तक अपनी दुकानें प्रतिष्ठान बंद रखे। पं.लक्ष्मीनारायण का अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर जस्सूसर गेट के बाहर पारीक चौक के श्मसान घाट पर किया गया। उनकी पार्थिव देह को बड़े पुत्र दीपक ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में संस्कार में राजनैतिक दलों से जुड़े नेता,सामाजिक,व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों समेत अनेक गणमान्यन लोग शामिल थे। पंडितजी घी वाले के नाम से पहचान रखने वाले पं.लक्ष्मीनारायण पारीक ने दशकभर पहले भाजपा में शामिल होकर राजनीति में पर्दापण किया और साल 2008 के विधानसभा चुनावों में भाजपा गठबंधित इंडियन नेशनल लोकदल की टिकट पर लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा। हर वर्ग-समुदाय से जुड़ाव रखने वाले पं.लक्ष्मीनारायण पारीक जमीन से जुड़े नेता होने के कारण राजनैतिक हल्कों में उनकी अलग पहचान थी। उनके निधन पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे,केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल,श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदनलाल सैनी,भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी,पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़,देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवां,पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी,पूर्व मंत्री बीडी कल्ला,पूर्व मंत्री विरेन्द्र बेनीवाल, शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ.सत्यप्रकाश आचार्य, संसदीय सचिव डॉ.विश्वनाथ मेघवाल, विधायक सिद्धी कुमारी, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, महापौर नारायण चौपड़ा तथा महामंत्री मोहन सुराणा सहित अनेक नेताओं, जनप्रतिनिधियों और व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियो ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

पितृपक्ष मेंं हर्षोंल्लाव सहित विभिन्न स्थानों पर तर्पण शुरू

बीकानेर । पितृपक्ष में सोमवार से हर्षोंलाव तालाब सहित विभिन्न स्थानों पर सोमवार से तर्पण का अनुष्ठान शुरू हुआ। अनुष्ठान 9 अक्टूबर तक चलेगा। हर्षोंलाव तालाब में पंडित नथमल पुरोहित के शिष्य गोपाल ओझा के नेतृत्व में तथा पंडित नवरतन व्यास के नेतृत्व में अलग-अलग स्थानों पर सुबह साढ़े चार बजे से साढ़े सात बजे तक विभिन्न पारियों में तर्पण का अनुष्ठान शुरू हुआ। तर्पण करने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों, चौक व कॉलोनियों से श्रद्धालुओं पहुंचकर अपने पितृजनोंं को तर्पण कर रहे हंै। आयोजन से जुड़े फूलसा सेवग ने बताया कि पितरों को नियमित प्रात:काल स्नान करके तिल, जौ, अक्षत, कुशा, एवं गंगाजल सहित संकल्प लेकर पंडितदान व तर्पण किया जा रहा है।

पर्यटन पर्व पर हैरिटेज वॉक आयोजित

बीकानेर। पर्यटन विभाग द्वारा सोमवार को पर्यटन पर्व प्रारम्भ किया गया। 27 सितम्बर तक चलने वाले इस पर्व के तहत सोमवार को हैरिटेज वॉक आयोजित की गई। हैरिटेज वॉक रामपुरिया हवेली से आरंभ होकर बीकाजी की टेकरी पर समाप्त हुई। इसमें लेडी एल्गीन विद्यालय व न्यू एम आर एम विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। वॉक में हैरिटेज हवेलियों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ बीकाणा अधिक पर्यटक, पधारो म्हारे देश, स्वच्छ भारत सहित विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। कार्यक्रम में मंगलाराम मसक वादक, रोबिले एवं असगर खां ने मसक वादन की प्रस्तुति दी। लोकायन संस्था के गोपाल सिंह एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोडा ने पर्यटन शिष्टाचार की जानकारी दी। इस पर्व के तहत मंगलवार को चित्राकला प्रतियोगिता राजकीय विद्यालय सादुलगंज में आयोजित की जाएगी व राजकीय संग्रहालय बीकानेर का भ्रमण करवा जाएगा।

सरकार की सद्बुद्वि के लिये किया यज्ञ

बीकानेर। राजस्थान पंचायतीराज सेवा परिषद जयपुर के प्रांतीय आह्वान पर सरकार से अपनी मांगों के संबंध में में हुए 9 बार लिखित समझौतों को लागू करने के लिए आंदोलन के 14 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने से जिले के विकास अधिक ारियों में आक्रोश है। जिले की विभिन्न पंचायत समितियों में कार्यरत समस्त ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत प्रसार अधिकारी एवं आरआरडीएस खंड विकास अधिकारी ने आन्दोलन के तहत आज सरकार की सद्बुद्वि के लिये यज्ञ किया। जिला अध्यक्ष वीरन्द्र व्यास ने बताया कि 26 सितंबर को जिला मुख्यालय में राजस्थान पंचायतीराज सेवा परिषद के तीनों घटक संघटनों आरआरडीएस खंड विकास अधिकारी, पंचायत प्रसार अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारियों के द्वारा सरकार के प्रति आक्रोश रैली निकाली जाएगी।

रेस्टा के धरने पर पहुंचे प्रतिपक्ष नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री

बीकानेर। राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ (रेस्टा) का अपनी माँगो को लेकर हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत शिक्षा निदेशालय के सामने बारहवें दिन प्रदेश अध्यक्ष भैरूराम चौधरी के नेतृत्व भी धरना जारी रहा। धरने पर नागौर व बीकानेर के वरिष्ठ शिक्षक बैठे। धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश उप सभाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने कहा की इतने दिन से निदेशालय पर अपनी माँगो को लेकर धरना दे रहे है। लेकिन सरकार व विभाग की ओर से अभी तक मागों पर कोई सकारात्मक जबाब नहीें मिल रहा है जिससे शिक्षकों में सरकार व विभाग प्रति न रोष बढ़ता जा रहा है और अब आरपार की लड़ाई का मन सगठन की प्रांतीय समिति ने ले लिया है। संघ के मोहरसिंह सलावद ने बताया कि धरना स्थल पर पूर्व शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला, विधान सभा में प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी, कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत, देहात अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, गोपाल गहलोत सहित जिले के कांग्रेस नेता आए और रेस्टा के आंदोलन का समर्थन किया। कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, देहात जिलाध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, बिशनाराम सियाग, शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश सभाध्यश गुरुचरण मान, कर्मचारी महस संघ के जिलाध्यक्ष जयकिशन पारीक, बाड़मेर जिलाध्यक्ष बसंत ज्यानी, मनीष कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष सिवाना ओमप्रकाश कड़वासरा, रोहिताश काटिया, रागवेंद्र सिंह, हरिराम जाखड़, गोविंद भार्गव, शिवकरण सिंह राठौड़, टोड़ाराम गोलियां, नारायण सिंह, विनयसिंह, पिंटू कुमावत, मनोज शर्मा, मुकेश यादव, सुरेन्द्र कुमार, दीनदयाल जनागल, साजिद अहमद, सुनील कुमार सहित अनेक शिक्षकों ने संबोधित किया।

निकाह का झांसा देकर विवाहिता से करता रहा देह शोषण

बीकानेर। सर्वोदय बस्ती में रहने वाली एक विवाहिता को निकाह करने के झांसे में लेकर उसकी के रिश्ते में लगता एक युवक दो माह तक देह शोषण करता रहा और फिर उससे दूरियां बना ली। पीडि़ता ने आरोपी युवक के खिलाफ नया शहर थाने में देह शोषण का मुकदमा दर्ज करवाया है। अपने चाचा के साथ थाने में विवाहिता ने बताया कि मेरी ननद का देवर असगर अली का हमारे घर आना जाना था, मेरे गंूगे-बहरे पति के प्रति सहानूभूति जताने के बहाने के असगर अली ने मेरे साथ नजदीकता बढा ली और निकाह करने का झांसा देकर पिछले महीने खुद की मां-बहन से मिलाने के बहाने अपने घर बुलाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद निकाह करने के बहाने असगर मुझे नाल ले गया जहां मेरे साथ दुष्कर्म किया फिर वह मुझे पहले नागौर और फिर दिल्ली ले गया जहां मेरे साथ दुष्कर्म करता। दिल्ली में उसकी नियत में खोट आने के बाद वह मुझे लावारिश हालात में छोड़ कर बीकानेर आ गया। पीडि़ता ने बताया कि मैं किसी तरह ट्रेन से बीकानेर पहुंची अपने रिश्ते में लगते चाचा का आपबीती बताई। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने रविवार को अपने चाचा के साथ ही हाजिर होकर आरोपी असगर अली, उसकी मां जायदा बानो और बहन रूखसाना के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

नगर निगम की बकाया कर राशि जमा करवाने पर छूट

बीकानेर। राज्य सरकार ने चालू वितीय वर्ष की मूल नगरीय विकास कर राशि जमा करवाने पर 30 सितम्बर 2018 तक पांच प्रतिशत एवं 31 दिसम्बर 2018 तक सम्पूर्ण बकाया राशि एक मुश्त जमा करवाएं जाने पर शत प्रतिशत छूट देय की गई है। नगर निगम आयुक्त डॉ.प्रदीप के.गावड़े ने बताया कि नगर निगम द्वारा नगरीय विकास कर के बकायादारों को राशि जमा कराने के लिए राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 128-129 के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 के विपत्रा साधारण डाक से वितरित करवाए जा चुके हैं। विपत्रा नहीं मिलने की स्थिति में सभी बकायादार जो कर की श्रेणी में आते हैं एवं जिन्होंने अपनी सम्पति में परिवर्तन, परिवर्धन करा लिया है (आवासीय/संस्थानिक/औद्योगिक 300 वर्ग गज, व्यावसायिक 100 वर्ग गज से अधिक) नगर निगम के मुख्य व उत्तर, दक्षिण क्षेत्रिय कार्यालय से सम्पर्क कर अपना स्व-कर निर्धारण प्रपत्रा भरकर अपने कर की राशि जमा करवा सकेंगे। कर नहीं करवाने वालों के खिलाफ विधि अनुरुप अग्रिम कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बकायादार घर बैठे पेमेंट गेट वे द्वारा बीकानेरएमसी.ओआरजी साइट पर जाकर अपना नगरीय विकास कर जमा करवा सकता है। उन्होंने सभी करदाताओं से अनुरोध किया है कि राज्य सरकार द्वारा दी गई छूट का लाभ उठाते हुए बकाया राशि जमा करवाएं।

लता व देवानंद के जन्मदिवस पर गीतों की प्रस्तुति

बीकानेर। जिंदगी प्यार का गीत है मैं गूंजे तराने अमन कला केंद्र द्वारा आनंद निकेतन में सोमवार को हिंदुस्तानी सिनेमा की महान पार्श्व गायिका लता मंगेशकर के 89वें जन्मदिवस अभिनेता देवानंद की 95 जयंती के अवसर पर कार्यक्रम जिंदगी प्यार का गीत है आयोजित किया गया। केंद्र अध्यक्ष एम रफीक कादरी व अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलका डॉली पाठक अध्यक्षता संयुक्त रूप से डॉ. पीके सरीन, अर्चना थानवी ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में मीरा दुबे, अनवर अली रंगरेज, सुलोचना गोठवाल, डॉ. विजयलक्ष्मी व्यास डॉ तपस्या चतुर्वेदी, सुरभि गर्ग, डॉ मेघना शर्मा, समुंदर सिंह राठौर, संगीता शेखावत, संतोष देवी भजुड़, कन्हैया सर, अविनाश भार्गव, एमआर मुगल थे। संस्था से जुड़े ख्वाजा हसन कादरी, एम दाऊद बीकानेरी सिराजुद्दीन खोखर ने बताया कि कार्यक्रम में अनवर अजमेरी, अहमद हारून कादरी, डॅ. प्रवीण चतुर्वेदी, डॉ दिनेश शर्मा, एम रफीक कादरी सहित अनेक गायक कलाकारों ने देवानंद लता मंगेशकर के गाए गीत प्रस्तुत किए।

Newsfastweb: