समाचार है बीकानेर शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत और गोपाल गहलोत आपस में भिड़ गए हैं, रात भर दोनों गुटों में झगड़ा चलता रहा। उल्लेखनीय यह भी है दोनों नेता ना केवल एक ही एक मोहल्ले में रहते हैं बल्कि एक समुदाय से भी है।
इन दोनों नेताओं बीच ऐसी आशंका लंबे समय से थी। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर 2013 का चुनाव हार चुके गोपाल गहलोत जहां फिर उम्मीवारी की दावेदारी में हैं वहीं यशपाल गहलोत भी इसी सीट से पार्टी से चुनाव लड़ने का मन बनाए हुए हैं।
कहते हैं लंबे समय से भरे इन नेताओं के मन का ही नतीजा है कि जब वह फूटा तो बेचारी एक मोटरसाइकिल आग की भेंट चढ़ गई। घटना संबंधी विस्तृत समाचार आपको उपलब्ध करवाएंगे।











