बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में आए दिन किसी न किसी रूप में अव्यवस्था देखने को मिल ही जाती है। यह क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा। इस बार रोगी के पिता ने पीबीएम अधीक्षक को लिखित में चिकित्सकों की शिकायत की है।
जानकारी के मुताबिक आसुराम नाम के शख्स ने पत्र द्वारा पीबीएम अधीक्षक को अवगत कराया है कि उसकी बेटी आई वार्ड में भर्ती है। वहां मौजूद चिकित्सक शाम को खून या अन्य जांचें लिखते हैं और बाहर से करवाने की सलाह देते हैं। ऐसा सिर्फ उनके साथ ही नहीं किया जा रहा है बल्कि वार्ड में भर्ती अन्य रोगियों के साथ भी किया जा रहा है। शाम के समय पीबीएम में खून सहित कई अन्य जांचें नहीं होती हैं। जिसकी वजह से लोगों को मजबूरन बाहर की लैबोरेट्री से जांच करवानी पड़ती है। अगर यही जांचें सुबह लिख दी जाए तो पीबीएम में उपलब्ध सुविधा का लाभ रोगी ले सकते हैं।











