बालिकाओं को ड्रेस, बैग, जूते व शिक्षण सामग्री वितरित की
बीकानेर। शनिवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ बीकानेर टीम ने डॉ. मीना आसोपा और राजकुमार पारीक के नेतृत्व में आर.सी.पी. कॉलोनी, बीकानेर में बालिकाओं को स्कुल ड्रेस, स्कुल बैग, यूनिफॉर्म जूते व पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।
प्रदेश संयोजक डॉ. मीना आसोपा ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान के अन्तर्गत बच्चियों को प्रोत्साहन के लिए ऐसे कार्यक्रमों की आवश्कता है। बालिकाएं पढ़ेंगी तभी तो आगे बढ़ेंगी। इससे बालिकाओं को प्रोत्साहन मिलता हैं।
कार्यक्रम राजकुमार पारीक, विजय कोचर, मुकेश ओझा, विजय लक्ष्मी, निर्मला खत्री, इशा अग्रवाल, रघुनाथ सिंह शेखावत, दिनेश चौहान, सुशील यादव, शेखर अरोड़ा, मनजीतसिंह, रतनी आसोपा इत्यादि बेटी बचाओ टीम तथा शाला प्रधानाचार्य दीपक खत्री, मोहम्मद जफर, सुनीता डोटासरा, सुमन पंवार, निर्मला चौहान, रवि पारीक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मोनिका गौड़ ने किया।