खटाक खबर बस की टक्कर से एक की मौतद्वारा Newsfastweb - June 26, 2018 2:31 pm2643Facebook Twitter WhatsApp जसरासर। एक बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे मोर्चरी में रखवाया।जानकारी के अनुसार यह हादसा कुचोर व उतमामदेसर के बीच हुआ। मृतक लालमदेसर निवासी बताया जा रहा है।