बीकानेर। पिछले दो दिनों की तेज तपत और उमस से के बाद सोमवार दोपहर बाद शहर में कहीं तेज तो कहीं हल्की बूंदाबांदी से लोगों को राहत मिली है। बीकानेर शहर में शाम सवा चार बजे के बाद शुरू हुई बारिश ने लोगो को एकबारगी गर्मी से राहत दिला दी।
वहीं कई निचले इलाकों में झमाझम हो रही बारिश के बाद पानी भरने लग गया जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इससे पूर्व रविवार को बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में खूब मेघ बरसे। बीकानेर के महाजन, बज्जू सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे।