बज्जू के गांव ग्रान्धी स्कूल के विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने स्कूल के ताला जड़ दिया और हंगामा किया। ग्रामीण स्कूल को क्रमोन्नत करने की मांग एक अर्से से कर रहे हैं। उनकी इस मांग पर शासन की उदासीनता से खिन्न ग्रामीणों ने आज स्कूल खुलने से पहले ही उसके गेट पर अपना ताला जड़ दिया।
जानकारी के अनुसार बज्जू राजस्व तहसील से 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्रान्धी गांव के बाशिंदों का कहना है कि गांव का स्कूल पिछले 10 साल से क्रमोन्नत नहीं हुआ उसे क्रमोन्नत किया जाये। स्कूल अभी 10वीं तक का है जिसे गांव के लोग 12 वीं तक का करवाना चाहते हैं।