बीकानेर। समता आंदोलन समिति के आह्वान पर किए गए एससी एसटी एक्ट के बदलाव के विरोध का बीकानेर में असर दिखाई दिया।
खास तौर पर बीकानेर के बाजार पूरी तरह से बंद रहे। वहीं विद्यालयों पर भी इसका प्रभाव दिखा। समता समिति से जुड़े लोगों का कहना था कि उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से बंद की अपील की है वह अपनी बात केंद्र सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं।
किसी समाज जाति या किसी दल के खिलाफ नहीं है लेकिन किसी भी व्यक्ति के मौलिक अधिकारों का हनन अगर झूठे मुकदमों में होता है तो वह गलत है, निंदनीय है। इसीलिए इस बंद का आह्वान किया गया है। समता समिति से जुड़े वाईके शर्मा का कहना था कि यह बहुत महत्वपूर्ण मसला है। सरकारों को केवल वोट पॉलिटिक्स में या किसी समुदाय को संतुष्ट करने के लिए ऐसे निर्णय नहीं लेना चाहिए जिससे कि किसी भी व्यक्ति को परेशानी हो।