फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

2289

बीकानेरफ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

भाकर ने कहा कि इन योजनाओं का क्रियान्वयन गंभीरतापूर्वक किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्रा इनके लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्होंने भामाशाह कार्ड का समयबद्ध वितरण करने तथा इसके लिए आयोजना विभाग एवं नगर निगम को समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तीसरे चरण की डीपीआर के अनुसार समस्त कार्य पूर्ण करने तथा लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने एमजेएसए की विभागवार समीक्षा की।
अतिरिक्त कलक्टर ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लंबित क्लेम भुगतान शीघ्र करने को कहा। ग्रामीण गौरव पथ के कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने, मुख्यमंत्री विद्युत सुधार कार्यक्रम तथा अन्नपूर्णा भंडार खोले जाने की स्थिति की समीक्षा की। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविरों के तहत लंबित निःशक्तता प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए। संपर्क पोर्टल के तहत लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। संपर्क पोर्टल पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, स्थानीय निकाय, राजस्व, जोधपुर विद्युत वितरण निगम तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के प्रकरण सर्वाधिक लंबित हैं।

बैठक में उपनिदेशक कृषि (विस्तार) डाॅ. उदयभान, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता बसंत आचार्य, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल, जलग्रहण के अधीक्षण अभियंता भागीरथ विश्नोई सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.