बीकानेर। नवभारती महिला प्रशिक्षण संस्थान की ओर से शनिवार को गंगाशहर रोड स्थित होटल वृंदावन में संस्थान की छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ फैशन शो आयोजित किया गया। शो में संस्थान में फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण ले रहीं जूनियर व सीनियर वर्ग की लगभग 60 छात्राओं ने अपने डिजाइन की पोशाकों का प्रदर्शन किया।
नृत्य एवं प्रश्नोत्तरी सत्र में निर्णायकों के प्रश्नों का उत्तर दिए। इस प्रतियोगिता में लतिका संचेती प्रथम, अंजना बोथरा द्वितीय व तमन्ना गोलछा तृतीय रहीं जिन्हें नकद पुरस्कार के साथ ताज पहना, ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाल ही में चैन्नई में मिसेज इंडिया घोषित प्रतिभा शेखावत व समाजसेवी रिडलमलसर पुरोहितान मूल के फ्रांस स्थित देवेन्द्र संस्थान के संस्थापक अनुपम तिवारी, अंजनी तिवारी थे।
शेखावत ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाएं अपनी प्रतिभा, कौशल व आत्म विश्वास से हर क्षेत्र में और हर उम्र में आगे बढ़ सकती हैं। युवतियों को प्रोत्साहत किया जाए तो वे हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं।