दुकान हुई क्षतिग्रस्त
बीकानेर। शहर में रविवार को एक बार फिर आवारा पशुओं का आतंक देखने को मिला। इन आवारा पशुओं ने एक दुकान पर काफी क्षतिग्रस्त कर दिया।
जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित एक फोटो स्टूडियो में रविवार को अचानक लड़ते हुए दो आवारा सांड आ पहुंचे। जिसके चलते दुकान के बाहर रखा कूलर पूरी तरह से टूट गया। वहीं दुकान के फर्नीचर में लगे कांच भी टूट कर चकनाचूर हो गए। दुकान संचालक ने बताया कि जब वह अपने दुकान में काम कर रहा था। तभी अचानक से दो आवारा पशु लड़ते हुए उसकी दुकान की ओर आ गए जिससे उसने और उसकी दुकान में मौजूद ग्राहकों ने दौडक़र अपनी जान बचाई। गौरतलब है कि शहर में आवारा पशुओं से चोटिल होने और कई जनों के काल का ग्रास बनने के बाद भी नगर निगम प्रशासन की ओर से इस समस्या के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिससे लोगों में खासा आक्रोश नजर रहा है।





