बीकानेर। कुछ दिन पहले सोनगिरि कुँए के पास फायर कर युवक को घायल करने वाला भूपेंद्र उर्फ़ भूपसा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने एक सरेेेआम एक युवक को गोली मारी। जांघ पर गोली लगने से घायल युुवक को ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया था।
वारदात के बाद से ही भूपेंद्र फरार था लेकिन कई दिनों बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।