राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मंडल मुख्यालय के तत्वावधान् में प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त अभियान के तहत रविवार को राजकीय बांठिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में ‘कागज के बैग बनाओ’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय विद्यालयों के बालक-बालिकाओं ने सहभागिता निभाई। बच्चों ने कागज के बैग बनाते हुए प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया। प्रतियोगिता का संयोजन श्रीवल्लभ पुरोहित ने किया।
सीओ गाइड मीनाक्षी भाटी ने बताया कि कागज के बैग्स बनाने से बच्चों का झुकाव पर्यावरण संरक्षण के प्रति होगा तथा उनमें पर्यावरण संरक्षण की भावना जागृत होगी। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में दिव्यांक्षी अग्रवाल ने प्रथम, यशभ ने द्वितीय तथा कशिश अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में धनिष्ठा प्रथम, नंदिनी द्वितीय तथा नव्या तीसरे स्थान पर रही। प्रभुदयाल गहलोत और प्रशिक्षक ज्योति जाखड़ ने विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग दिया।










