प्लास्टिक कैरी बैग्स पर रोक के लिए विशेष अभियान

जयपुर। जिला प्रशासन के निर्देश पर जयपुर जिले में गत 21 मई से प्लास्टिक कैरी बैग्स की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान में अब तक 645 किलोग्राम से अधिक कैरी बैग्स जब्त करते हुए करीब 32 हजार रुपये की राशि जुर्माने के तौर पर वसूल की गई है। जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि इस अभियान के तहत बुधवार को जिले की नगर पालिकाओं में 25 किलोग्राम से अधिक कैरी बैग्स जब्त किया गया और 1650 रुपये की राशि जुर्माने के तौर पर वसूल की गई।

जिला कलक्टर ने बताया कि बुधवार को चौमू नगर पालिका में 5 किलोग्राम, चाकसू में 5 किलोग्राम, जोबनेर में 2.12 किलोग्राम, बगरू में 300 ग्राम, शाहपुरा में 4.7 किलोग्राम, विराटनगर में 2.8 किलोग्राम, साम्भर में 400 ग्राम, कोटपूतली में 2.6 किलोग्राम तथा किशनगढ़ रेनवाल में 2.1 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग्स जब्ती की कार्यवाही की गई।

Newsfastweb: