प्रेमी युगल ने कुण्ड में कूदकर दी जान

. : मंगलवार को गांव की रोही में बने कुण्ड में दो लाशें मिली। दो दिन पहले घर से पीहर का कहकर निकली विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ कुण्ड में कूदकर जान दे दी। घटना भालेरी थाना क्षेत्र के उदासर गांव की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार कुछ लोग बकरियां चरा रहे थे इसी दौरान उन्हें कुण्ड में दो लाश तैरती हुई दिखीं। इसकी सूचना उन्होंने ग्रामीणों और पुलिस को दी।

पुलिस ने मौका मुआयना कर ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को कुण्ड से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

Newsfastweb: