जयपुर : दिल्ली में प्रवासी राजस्थानियों ने अखिल भारतीय रावत महासभा, राजधानी सर्किल सभाओंं और राजस्थान रावत राजपूत महासभा के बैनर तले पिथौरागढ़ दिल्ली के पूर्व शासक सम्राट पृथ्वीराज चौहान का 873 वां जन्म दिवस धूमधाम ,उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया।
इस मौके पर अखिल भारतीय रावत महासभा के संरक्षक व रक्षा मंत्रालय के रिटायर्ड सहायक निदेशक देवीसिंह चौहान ने दिल्ली के शासक रहे सम्राट पृथ्वीराज चौहान के स्वर्णिम अतीत का स्मरण करते हुए उनके जीवन चरित्र,व्यक्तित्व एवं कृतित्व और ऎतिहासिक उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा अजमेर से जुड़े संस्मरण सुनाएं तथा उनके जीवन प्रसंगों तथा देश भक्ति से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।