प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत बना ग्लोबल ग्रोथ इंजन : मुख्यमंत्री

2341

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने केन्द्र सरकार के सफलतम चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत एक ग्लोबल ग्रोथ इंजन के रूप में स्थापित हुआ है। दुनिया में भारत की साख और धाक कायम हुई है। केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं कार्यक्रमों से एक समृद्ध, खुशहाल और सशक्त भारत का उदय हो रहा है।

राजे ने कहा कि साफ नीयत और सही विकास की अवधारणा को अपनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में केन्द्र सरकार ने सेवा, समर्पण, सुशासन एवं स्वाभिमान के चार वर्ष सफलतापूर्वक पूरे किए हैं। इन चार वर्षों में पिछड़ेपन का अंधेरा छंटा है और भारत तेजी से आगे बढ़ा है। गरीब, पिछड़ों, वंचितों और किसानों को उनका हक मिला है तथा हर भारतीय के चेहरे पर मुस्कान लौटी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, जनधन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, डिजिटल इण्डिया सहित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों से देश की दिशा और दशा में सकारात्मक परिवर्तन हुआ है। कुशल वित्तीय प्रबंधन से देश तीव्र, समावेशी एवं टिकाऊ विकास को प्राप्त करने में कामयाब हुआ है। पूरी दुनिया एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में भारत का लोहा मान रही है।

राजे ने कहा कि लोगों की आशाओं और उम्मीदों पर खरी उतरती केन्द्र सरकार एक स्वर्णिम अध्याय लिख रही है जिससे देश की सवा सौ करोड़ से अधिक जनता का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि तरक्की का यह सफर आगे भी ऎसे ही जारी रहेगा।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.