मुख्यमंत्री देंगी बांसवाड़ा के किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र

2352

जयपुर। सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा 31 मई को सहकारी किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित कर राजस्थान फसली ऋण माफी योजना, 2018 का शुभारम्भ किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बांसवाड़ा के कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के लिये सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसानों की कर्ज माफी की गई है और मुख्यमंत्री द्वारा सहकारी बैंकों से जुड़े किसानों की गई कर्ज माफी की बजट घोषणा से प्रदेश के लगभग 29.30 लाख किसानों को 8 हजार करोड़ रुपये का लाभ मिलने जा रहा है। उन्होंने बताया कि उदयपुर संभाग के लगभग 4 लाख किसानों को 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कर्ज माफी का लाभ मिलेगा।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार के इस प्रयास से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि किसान ऋण नहीं चुका पाने के कारण नया ऋण प्राप्त नहीं कर पा रहे थे। अब ऎसे किसान पुनः  प्राप्त कर पायेंगे।

रजिस्ट्रार, सहकारिता राजन विशाल ने बताया कि बांसवाड़ा जिले के 1 लाख 9 हजार से अधिक किसानों का 250 करोड़ रुपये से अधिक का फसली ऋण माफ किया है। उन्होंने बताया कि किसानों की कर्ज माफी से संबंधित डेटा के वेलिडेशन का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और जैसे जैसे डेटा वेलिडेशन का कार्य पूर्ण होता जायेगा प्रदेश की सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों में चरणबद्ध तरीके से शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

अपना उत्तर दर्ज करें

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.