बीकानेर thenews.mobilogicx.com कहते हैं एक नेता की सफलता में उसकी किचन कैबिनेट का अहम् योगदान होता है। सोशल मीडिया के युग में ये जिम्मेदारी पहले से ज्यादा महत्वपूर्ण हो गई है। अब नेताजी पर होने वाले सोशल मीडिया पर व्यंग्य, दुष्प्रचार से निपटने से लेकर रैलियों के आयोजन और कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी काफी कुछ परामर्श मण्डली पर निर्भर करती है। यूं तो प्रत्येक नेता कि फ्लोर मैनेजमेंट टीम में ऐसे लोगों की संख्या पांच से सात होती है लेकिन प्रत्येक कैम्प के एक चेहरे को लेकर ये माना जाता है कि ‘मास्टर कीÓ ये ही है। आज के इस आलेख में आपको मिलवा रहे हैं ऐसे ही फ्लोर मैनेजमेंट के महारथियों से…..
रामकिशन आचार्य- देवी सिंह भाटी कैम्प के महारथी
सकारात्मक- वरिष्ठ, दबंग, बेहद चालाक
नकारात्मक- बड़बोले और अपने कैम्प का ही आरोप कि अपने हित को प्राथमिकता।
लम्बे अर्से से देवी सिंह भाटी के साथ जुड़े हैं, भाटी भी पूरा मान देते हैं। सरपंच और जिलाध्यक्ष रहने के बाद भी पहचान के लिए देवी सिंह भाटी का नाम अहम्। भाटी परिवार के बेहद खास। अधिकारियों के यहां एक जमाने में बकायदा ये संदेश पहुँचाया जाता था कि भाटी साहब तक मैनेजमेंट का जरिया रामकिशन आचार्य ही है। लगातार साथ लम्बे अर्से से बना हुआ। भाटी ने भी वफादारी का खूब पुरस्कार दिया। जिलाध्यक्ष बनवाया वहीं जब भी कोई राजनीतिक नियुक्ति का नाम मांगा गया तो एक नाम भाटी कैम्प ने रामकिशन आचार्य का ही दिया। पुत्र अभी उपमहापौर है। हालांकि भाटी खेमे में ही इनके विरोधियों की बड़ी संख्या है। टीम बनाने में भरोसा कम है अकेला चलो की नीति पर काम करते हैं।
बिशनाराम सियाग- रामेश्वर डूडी कैम्प के महारथी
सकारात्मक- युवा, विनम्र, चालाक
नकारात्मक- अपने ही कैम्प में सजातीय विरोधी
अशोक भाटी- केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के प्रवक्ता, लेकिन खुद की भी पहचान
सकारात्मक- युवा, तेज तर्रार, बेबाक
नकारात्मक- अत्यधिक जुगाडू
पवन महनोत- महावीर रांका कैम्प के रणनीतिकार
सकारात्मक- युवा, धनवान, साइलेंट किलर
नकारात्मक- जरुरत से ज्यादा स्मार्टनेस