पेयजल का चक्रीय कार्यक्रम जारी

बीकानेरइंदिरा गांधी नहर परियोजना से संबंधित नेहरी पेयजल के लिए शुक्रवार प्रातः 6 बजे से 18 जून प्रातः 6 बजे तक का चक्रीय कार्यक्रम जारी किया गया है।

संभागीय आयुक्त व पदेन आयुक्त क्षेत्रीय विकास इंगानप हनुमान सहाय मीना ने बताया कि इस समय अवधि के दौरान परियोजना की विभिन्न नहरों में पानी की अनिवार्य आवश्यकता निम्न तीन दिनों की समय सारिणी के अनुसार 1080.44 क्यूसेक रहेगी।

15 जून प्रातः 6 बजे से 17 जून प्रातः 6 बजे तक इंदिरा गांधी मुख्य नहर की बुर्जी 620 से 1254 तक की नहरों के लिए (2 दिन) तथा 17 जून प्रातः 6 बजे से 18 जून प्रातः 6 बजे तक इंदिरा गांधी नहर की बुर्जी 620 तक (1 दिन) अनिवार्य आवश्यकता एवं लोसेज के पश्चात पीने के लिए पानी उपलब्ध रहेगा।

Newsfastweb: