पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के बच्चों की शिक्षा में आर्थिक सहयोग के लिए के आवेदन आमंत्रित

जयपुरभारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा पूर्व सैनिकों व शहीदों के बच्चों को कक्षा एक से स्नातक तक एएफएफडी फण्ड से छात्रवृति दी जा रही है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (सेवानिवृत) नरेन्द्रसिंह चौहान ने बताया कि यह छात्रवृति अधिकतम 2 बच्चों के लिए 12 हजार रुपये प्रति वर्ष प्रत्येक बच्चें को देय है।

इस योजना का उद्देश्य पूर्व सैनिकोंशहीदों की वीरांगनाओं के बच्चों को आर्थिक मदद देकर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट www.kbs.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

Newsfastweb: