पुलिस भर्ती परीक्षा : तैयारियों के जायजे के लिए एडीजी गोविन्द गुप्ता बीकानेर में

आईजी और संभाग के पुलिस अधीक्षकों की ली बैठक

बीकानेर। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन इस बार खासी सतर्कता बरत रहा है। इसी के मद्देनजर एडीजी गोविंद गुप्ता आज बीकानेर पहुंचे। गुप्ता बीकानेर आईजी समेत संभाग के सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर रहे हैंं।

इस दौरान न्यूज चैनल फर्स्ट इंडिया से बातचीत करते हुए गुप्ता ने कहा कि परीक्षा तैयारियों की हम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं, पूरे राज्य में संभाग और जिला स्तरों पर अलग-अलग समीक्षाएं हो रही है। इस बार अब तक से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में बैठ रहे हैंं।

परीक्षा को फुलप्रूफ बनाने के लिए टीसीएस जैसी कंपनी की सेवाएं ली है। गुप्ता ने बताया कि नकल और चीटिंग ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

परीक्षा के समय इंटरनेट बंद करने के सवाल पर एडीजी ने कहा कि यह संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर तय करेंगे कि वहां स्थिति क्या है, यह आशंका हो कि इंटरनेट से गड़बड़ी हो सकती है तो स्थानीय अधिकारी निर्णय करने में सक्षम होंगे।

एडीजी गुप्ता ने कहा कि प्रयास यही है कि सकारात्मक और स्वतंत्र माहौल में अभ्यर्थी अपनी परीक्षा दे सकें। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल कनेक्टिविटी जाम करने के लिए जैमर लगवाए गए हैंं।

Newsfastweb: