पुलिस कांस्टेबल भर्ती : बुधवार शाम से परीक्षा केंद्रों की जानकारी पोर्टल पर

राजस्थान पुलिस के कॉन्स्टेबल पदों के लिये विज्ञापित 13 हजार 142 पदों के लिये आगामी 14 व 15 जुलाई को लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है । परीक्षा केंद्रों की जानकारी बुधवार सायं 5 बजे से पुलिस वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जा रही है ।

महानिरीक्षक पुलिस भर्ती डॉ. प्रशाखा माथुर ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती हेतु आयोजित लिखित परीक्षा के केंद्र किस जिले में होगा यह जानकारी बुधवार 4 जुलाई सायं 5 बजे से वेबसाइट http:/recruitment2.rajasthan.gov.in उपलब्ध रहेगी।

डॉ. माथुर ने बताया कि परीक्षार्थी अपनी एसएसओ आईडी से लॉगिन करके know your centre District location पर क्लिक करके परीक्षा केंद्र की जानकारी देख सकते हैं।

Newsfastweb: